Thursday, 26 October 2017

शक्तिशाली विष्णु मन्त्र जिसे सुनने मात्र से खुल जायेंगे किस्मत के ताले

इस मंत्र से मिलेगा भगवान विष्णु के हजार नामों के जप का फल



वेदों और पुराणों भगवान विष्णु को श्रृष्टि का पालनहार कहा गया है. मानव जीवन से जुड़े सुख-दुख का चक्र श्री हरिके हाथों में है. भगवान की उपासना में विष्णु सहस्रनाम के पाठ का बहुत महत्व है. इस स्तोत्र में लक्ष्मीपति के एक हजार नाम दिए हैं. अगर आप रोज ये स्त्रोत्र नहीं पढ़ सकते तो जानें विष्णु के हजारों नाम का फल देने वाला मंत्र...इस मंत्र से मिलेगा विष्णु सहस्रनाम स्त्रोत्र का लाभ:

'नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे।
सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:।।'


यह एक श्लोक है, जिस का असर उतना ही है, जितना कि विष्णु सहस्रनाम स्त्रोत्र का है. रोज सुबह इस एक मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है.

No comments:

Post a Comment

दरिद्रता और दु:ख का नाश करने वाला दारिद्रयदहन शिव स्तोत्र

ऋषि वशिष्ठ द्वारा रचित दारिद्रयदहन शिवस्तोत्र विश्वेशराय नरकार्णवतारणाय कर्णामृताय शशिशेखरधारणाय। कर्पूरकान्ति धवलाय जटाधराय दा...